Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

25 जून को भाजपाइयों ने काला दिवस के रूप में मनाया

बस्ती। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा 25 जून 1975 में आपातकाल लगाए जाने के 48 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यायल पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में भाजपाईयो ने इस दिन को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री/क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे दुःखद और काला अध्याय आपातकाल के विरोध में उठी प्रत्येक आवाज को को नमन करते हुए कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस द्वारा देश के लोकतंत्र पर सबसे बड़े हमले एवं षड़यंत्र के विरूद्ध जिन लोकतंत्र रक्षकों ने संघर्ष किया, मैं आज उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूॅ।
उन्होंने आगे कहा कि आपातकाल के अनुपति पत्र पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से पूर्व ही लोकनायक जय प्रकाश नारायण, मुरार जी देसाई, अटल बिहारी बाजेपयी व लालकृष्ण आडवानी जैसे राष्ट्रीय नेताओं के साथ हजारों समर्थकों को गिरफ्तार करके जेलों में डाल दिया गया था। देश ने लगातार 21 माह तक इंदिरा शासन की क्रूरता को बर्दाश्त किया। संघ के स्वयंसेवकों को आमानवीयता की हदे पार करके यातनाये दी गयी। उन्होंने कहा कि आपातकाल एक-एक व्यक्ति के स्मरण में अंकित रहना चाहिए, ताकि देश तानाशाही प्रवृत्तियों को लेकर सावधान रहे और फिर ऐसी पुनरावृत्ति न हो सकें।

उक्त कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह ने किया।

काला दिवस आपात काल के अवसर पर जिला प्रभारी अशोक सिंह ने लोगो को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानी राजेन्द्र गौड़ सहित अन्य सेनानियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन,यशकांत सिंह,सुशील सिंह,पूर्व विधायक दयाराम चौधरी,गजेंद्र सिंह,विनोद शुक्ला, विवेकानंद मिश्रा,भानुप्रकाश मिश्रा,वैभव पाण्डेय,अखण्ड प्रताप सिंह,कुँवर आनंद सिंह,प्रतुष विक्रम सिंह,चन्द्रशेखर मुन्ना,अजय पाल,अमरेश पाण्डेय,अमित गुप्ता,उत्कर्ष शुक्ला,जान पाण्डेय,आकाश पाण्डेय सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।