Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

भीषण गर्मी को देखते हुए 27 जून से शुरू होंगी राजन इंटरनेशनल एकेडमी की कक्षाएं-शिखा चतुर्वेदी

– नए सत्र की शुरुआत को लेकर विद्यालय परिवार ने सारी तैयारियां की पूरी

बस्ती। भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में 27 जून से 6 से लेकर 12 तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी जिसको लेकर विद्यालय परिवार सारी तैयारियां पूरी कर ली है नए सत्र में प्रवेश को लेकर विद्यालय में लगातार रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है छात्र छात्राओं का टेस्ट लेते हुए नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया जारी है छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिए ऑफिस वर्क छुट्टी के दिन में भी संचालित हो रहा है।

बताते चले कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती में अब नए सत्र की कक्षाएं सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 27 जून से संचालित की जाएंगी 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं विद्यालय में पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करेंगे।

प्लेवे से लेकर 5 तक की कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारंभ की जाएंगी जिसको लेकर विद्यालय परिवार में सारी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली है छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देना ही विद्यालय परिवार का एकमात्र लक्ष्य है। विद्यालय के प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने बताया की भीषण गर्मी को देखते हुए 21 जून से संचालित होने वाले कक्षाओं को 27 जून से संचालित करने के लिए आदेश जारी किया गया है सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है सरकार का जो भी फरमान जारी होगा आगे भी मान्य किया जाएगा नए सत्र प्रवेश प्रक्रिया भी लगातार जारी है छात्र-छात्राएं विद्यालय में पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा रहे हैं छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने के लिए विद्यालय परिवार संकल्पित है।