Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस नेता महेन्द्र ने किया विद्युत आपूर्ति सुधारने की मांग

बस्ती । कांग्रेस आर.टी.आई. प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। बिजली कब आयेगी और कब चली जायेगी कोई भरोसा नहीं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और दयनीय है। जहां ट्रांसफारमर फुंक गये वहां दूसरा लग नहीं रहा है और बिजली कर्मी इसके लिये भी नागरिकों से रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता महेन्द्र ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी जहां छोटे बकायेदारों को आये दिन मुहल्लों में प्रताड़ित कर रहे हैं और उनकी बिजली काट दी जा रही है वहीं सरकारी कार्यालयों, विभागों पर करोड़ो रूपयों का बकाया है उस पर विभाग चुप्पी साधे हुये हैं। कांग्रेस नेता ने मांग किया कि बिजली आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से बेहतर बनाने के साथ ही छोटे बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत दिया जाय। उन्होने कहा कि स्थिति ये है कि बस्ती शहर में अनेक पोल जर्जर हो गये हैं, मुहल्लों में तो अनेक स्थानों पर बिजली आपूर्ति जर्जर तारांे से की जा रही है जिससे खतरा सदैव बना रहता है। जरा सी हवा चलने पर भी आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। उन्होने मांग किया कि पुराने जर्जर तार, पोल बदले जांय और छोटे उपभोक्ताओं को राहत दिया जाय।