Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

जीवीएम में पितृ दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बस्ती। आज दिनांक 18 जून 2023 दिन रविवार को जी०वीं० एम० कान्वेंट स्कूल में फादर्स डे के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका नेतृत्व डायरेक्टर संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सिंह ने किया |
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर संतोष सिंह ने कहा की पिता एक पेड के छाव की तरह हैं जो कभी भी अपने भावनाओं को प्रदर्शित नहीं करता, परिवार की रक्षा और बच्चों के जीवन में आने वाले हर परिस्थितिओ के लिए तैयार रखता हैं और उन्होंने अपने छात्र / छात्रों पितृदिवस की शुभकामनाये दी |
कक्षा प्लेवे से इंटरमीडिएट तक के छात्र / छात्राओं ने अपने हाथो द्वारा कार्ड बना कर, उपहार देकर, संगीत गाकर, पिता और पूरे परिवार का आशीर्वाद लेकर इस फादर्स डे के दिवस को यादगार बनाया |
इस ऑनलाइन कार्यक्रम का नेतृव्य समस्त जी०वीं० एम० परिवार के शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से सफल हुआ ।