Tuesday, February 11, 2025
बस्ती मण्डल

अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नगर बाज़ार/बस्ती। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने शुक्रवार को नगर बाजार स्थित सरकारी बीज गोदाम और पशु अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। दोनो कार्यालयों में गंदगी देख बिफरी अध्यक्ष ने साफ सफाई के निर्देश दिए तथा मौके पर मौजूद प्रभारी कृषि बीज भण्डार राम कृष्ण शुक्ल से विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा पात्र लोगों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना की त्रुटियों को तत्काल ठीक कराकर किसानों को लाभान्वित कराएं।

उन्होंने पशु चिकत्सालय पर अनुपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० शिवदास यादव से उनके मोबाइल पर बात किया तो उन्होंने बताया कि कैम्प में आए हैं। श्रीमती राना ने नियमित चिकित्सालय पर बैठने का निर्देश देते हुए कहा कि पशुपालकों की समस्याओं के त्वरित निदान कराएं जिससे सरकार की मंशा सफल हो सके।
अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है तथा नगर को आदर्श नगर पंचायत बनाना उनका उद्देश्य है।