Monday, April 22, 2024
बस्ती मण्डल

उप जिलाधिकारी बस्ती द्वारा नवनिर्वाचित चेयरमैन उर्मिला देवी व 15 वार्ड सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई

बनकटी/बस्ती। (वकील अहमद सिद्दीकी) शनिवार को प्रदेश सरकार के निर्देशन में उप जिलाधिकारी बस्ती विनोद कुमार पान्डेय द्वारा चेयरमैन उर्मिला देवी समेत 15 वार्ड सभासदों को सीडीए एकेडमी मथौली बनकटी के प्रांगण में हजारों की भीड़ के बीच पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
स्थानीय नगर निकाय चुनाव में भाजपा समर्थित उर्मिला देवी प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत हुई थी, उसी क्रम में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में बस्ती के उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पान्डेय द्वारा नवनिर्वाचित बनकटी के चेयरमैन उर्मिला देवी समेत सभी 15 वार्ड सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित चेयरमैन उर्मिला देवी प्रतिनिधि ई०अरविन्द पाल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का अभिवादन करते हुए कहा कि यह जीत हमारी नहीं हुई है बल्कि यह जनता जनार्दन की जीत है और इसके हम ऋणी हैं, मैं इसको सुद समेत के साथ अपने जनता के विकास के लिए अनवरत कार्य करता रहूंगा। क्योंकि जिस तरह से नगर पंचायत बनकटी की जनता ने मुझे अपने विश्वास के साथ चुना है उसके प्रति मैं सदैव आप लोगों के सुख सुविधा के लिए अनवरत बनकटी के चौमुखी विकास के लिए कार्य करता रहूगा।
कार्यक्रम संचालन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने किया।
शपथ समारोह में शामिल हुए महेश शुक्ला (जिलाध्यक्ष भाजपा),ई०अरविंद पाल (अध्यक्ष प्रतिनिधि), रघुनाथ सिंह (प्रमुख प्रतिनिधि),आलम चौधरी( जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा), अनिल दुबे (प्रमुख प्रतिनिधि), अश्वनी उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेता, सुरेंद्र तिवारी जि.प.स,अरुणा पाल,राधेश्याम पान्डेय,राम चरण चौधरी(जिला महामंत्री), विवेकानंद शुक्ला(मंडल अध्यक्ष) रमेश अग्रहरी (पूर्व मंडल अध्यक्ष),रोली सिंह (महिला मोर्चा अध्यक्ष),मनमोहन तिवारी,जगदम्बा शुक्ल,कुमकुम भारती,बाबू राम चौधरी,मो०हाफिज, रविचन्द पांडे( प्रतिनिधि), शबनम बानो,संजय चौधरी, सत्यनारायण शुक्ला, डॉ० अनिल कुमार मौर्या,अतहर हुशैन,संजय चौधरी, शिवज्ञा मौर्य,अतुल पाल,दाऊद खान, बेलाल अहमद (अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा),सुग्रीव पाल,भोला मौर्य, सहित सैकड़ों महिला व भाजपा नेताओं ने भाग लेकर उत्सावर्धन किया।