Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

SURYA एकेडमी में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन

-ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 21 जून से पुन: खुलेगी सूर्या एकेडमी

संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ हैं। इस दौरान विद्यालय प्रबंध तंत्र ने छात्रों का प्रगति रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों को दिया अपने पाल्यों का बेहतरीन प्रगति रिपोर्ट पाकर अभिभावक गदगद दिखे।
आपको बता दे कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान दौरान विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ सभी कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं के रिपोर्ट कार्ड के बारे में जानकारी लेते हुए अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि सूर्या प्रबंध तंत्र छात्रों को बेहतरीन शिक्षा पद्धति से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 21 जून से जहां 6 से 12 तक की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी वहीं 1 जुलाई से प्ले वे से 5 तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक अभिभावक सम्मेलन के आयोजन से जहाँ छात्रों की शिक्षण पद्धति के बारे में अभिभावकों को जानकारी होती हैं तो वहीं शिक्षक भी छात्रों को और बेहतर शिक्षण पद्धति से जोड़ने के लगातार प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की सख्त जरूरत है जिसके फलस्वरूप सूर्या एकेडमी में शिक्षा अभिभावक सम्मेलन का आयोजन होता रहा है। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ऑफिस वर्क लगातार जारी रहेगा जो भी छात्र अपना प्रवेश कराना चाहते हैं विद्यालय में पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कराये।