Saturday, May 18, 2024
लोकसभा चुनाव 2024

दलित उत्पीड़न का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप

बस्ती । गौर विकास खण्ड क्षेत्र के परासडीह निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य हृदय नरायन मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उन्होने ग्राम पंचायत परासडीह में कराये गये विकास कार्यो के जांच की मांग किया तो ग्राम प्रधान कुमारी यादव के कथित प्रतिनिधि गांव के ही अमन शुक्ला और रमवापुर निवासी दीपक शुक्ल ने मनगढन्त झूठी कहानी बनाकर एक दलित बुद्धिराम पुत्र चुन्नीलाल जो उनका आदमी है से हृदय नरायन मिश्र एवं अन्य तीन लोगों के विरूद्ध दलित उत्पीड़न की धारा में मुकदमा पंजीकृत करा दिया।

हृदय नरायन मिश्र ने पत्र में कहा है कि दलित उत्पीड़न की घटना पूरी तरह से फर्जी व मनगढन्त है। मांग किया कि प्रकरण की विवेचना सीओ हर्रैया के स्थान पर किसी अन्य सक्षम अधिकारी से करा लिया जाय। पत्र में कहा गया है कि मुकदमा दर्ज कराने का मूल कारण ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार के जांच की मांग करना है।