ग्रामपंचायत कौडीकौल खुर्द के विकास कर्यो की निगरानी के लिए पहुचे एसडीएम दिए आवश्यक निर्देश
कप्तानगंज/बस्ती।अरुण कुमार।कप्तानगंज ब्लाक के कौड़ी कोल खुर्द ग्राम पंचायत के कार्यों पर निगरानी हेतु पहुंचे ज्वाइंट एसडीएम विनय सिंह , सबसे पहले कौड़ी कोल खुर्द प्राथमिक विद्यालय का हाल जाना जिसमें विद्यालय को और डिवेलप करने की बात किया, और प्रधान से बात की जिसमें, प्रधान द्वारा बताया गया की प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर अपनी मनमानी विद्यालय में करते हैं और प्रधान की सहमति से कोई कार्य नहीं करते हैं| जिसमें एसडीएम द्वारा प्रधान और हेड मास्टर के आपसी सहमति के द्वारा जिले लेवल पर सबसे अच्छा बन सकता है, एसडीएम ने यह भी कहा की विद्यालय एक अच्छे लोकेशन पर है, हमारे ओर आमजन लोगों की सहायता से भी इस का डेवलप करके, सबसे बेस्ट विद्यालयों की लिस्ट में इसे लाया जाय उन्होंने बताया कि हम भी एक प्राथमिक विद्यालय के स्टूडेंट है, इसमें ऐसी शिक्षा प्रदान की जाए जिससे हर वर्ग का हर लड़का गरीब हो या अमीर वह इस विद्यालय से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके |
उसके बाद बेलवाजोर में सार्वजनिक शौचालय, कौड़ी कोल बुजुर्ग मैं पंचायत भवन को देखकर बहुत ही खुश हुए| और पंचायत भवन को प्लस्तर कर उसे पेंटिंग के लिए कहा|
और कौड़ी कोल बुजुर्ग में मेन रोड जो पिछले 4 महीनों से अधूरा पड़ा था, उसे जल्द ही सीसी रोड बनाने को कहा|
उन्होंने बताया कि इस ग्राम पंचायत को देखने से ऐसा लगता है, आदर्श ग्राम पंचायत का डिजिटलीकरण किया जाए तो यह जिले ही नहीं प्रदेश स्तर पर भी यह टॉप लिस्ट में आ सकता है इस मौके पर ग्राम प्रधान राम महेश, शिवपूजन आर्य, शिव शरन, विनय कुमार, राम सुरेश आदि उपस्थित रहे|