Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

वर्षो से नहीं जल रहीं शहर में स्थित ट्रैफिक लाइटें, जिम्मेंदार चालान व टारगेट पूरा करने में मस्त

बस्ती। रोड एक्सीडेण्ट को कम करने व जाम से आम जनजीवन को निजात दिलाने की मंशा से बस्ती शहर के विभिन्न चौराहों पर स्वचालित ट्रैफिक लाइटें लगायी गयी हैं जो वर्तमान में हाथी दांत के समान हो गयी हैं और कार्य नहीं कर रहीं हैं जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और आए दिन जाम की भी समस्या बनी रहती है | *जान है तो जहान है* इससे बस्ती की ट्रैफिक पुलिस का कोई लेना देना नहीं है , वह तो बस अपने चालान के दैनिक टारगेट को पूरा करने में मस्त है । ट्रैफिक लाइटें जले या न जले बस्ती ट्रैफिक पुलिस के लिए कोई मायने नहीं रखता उसे तो बस अपने टारगेट से मतलब हैं । कहते हैं *जीवन अनमोल है* यदि ट्रैफिक लाइट के फेल होने से किसी की जान जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा इसका जबाब देने वाला कोई नहीं है । ट्रैफिक पुलिस ” *अपना काम बनता भाड़ में जाय जनता* की कहावत को चरितार्थ करते हुए अपनी सुरक्षा अपने हाथ का नारा बुलंद कर रही है ।