कुसौरा बाजार में उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाओं के साथ शाम्बिका हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन
कलवारी/बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के कुसौरा बाजार में सोमवार को शाम्बिका हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज डॉ. एस. डी. त्रिपाठी व पूर्व चिकित्सा निदेशक डॉ. वी.एस. श्रीवास्तव द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया गया।
इस दौरान पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस. डी. त्रिपाठी नें कहा कि इस हॉस्पिटल के संचालित होने से अब आसपास के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
इस दौरान शाम्बिका हॉस्पिटल संस्थापक व ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन महासचिव अपूर्व शुक्ल नें अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस हॉस्पिटल में आर्थो, स्त्री एवं प्रसूति रोग, गायनेक एवं जनरल सर्जरी, एक्सरे सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों के ऑब्जरवेशन में उपचार की कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही असहाय व गरीब मरीजों के लिए सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उद्घाटन अवसर पर डॉ. एस.के. मिश्र, डॉ. ए.के. शुक्ल, डॉ. कनक श्रीवास्तव, एल.के. पाण्डेय, किशन गोयल, राना दिनेश प्रताप सिंह, सरोज बाबा, मनोज सिंह, आशीष श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, पूनम शुक्ला, हरी दूबे, सीमा त्रिपाठी, रजनी पाठक, सुमन त्रिपाठी, राकेश सिंह, गोविंद, प्रशांत आदि मौजूद रहे।