राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी
संतकबीरनगर- शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा और धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी खेल के प्रति भी अपनी काफी रूचि रखते हैं इसी क्रम में महुली क्षेत्र के मानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला पहुंचा। जैसे ही डॉ उदय का काफिला खलीलाबाद के आगे पहुंचा तो तामेश्वर नाथ धाम में बलराम यादव के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने फूल माला पहनाकर समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का स्वागत किया। विश्वनाथ पुर महुली सहित दर्जनों स्थानों पर युवाओं में गजब का जोश देखने को मिला अपने बीच अपने नेता को पाकर युवाओं ने जोरदार स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि महुली क्षेत्र के मानपुर में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन था। शमशाद उर्फ गामा के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को आमंत्रित किया गया था। जैसे ही समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला मानपुर गांव पहुंचा हजारों युवाओं ने नारे और फूल माला के साथ डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का जोरदार स्वागत किया। डॉक्टर उदय चतुर्वेदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनको इस आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान डॉ उदय ने विजेता टीम को 31 हजार और उप विजेता टीम को 21 हजार का पुरस्कार देते हुए बधाई दी। इस दौरान डॉ उदय ने कहा कि खेल की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन की जरूरत है युवा ऐसे आयोजन करें जो भी संभव मदद होगी उनके तरफ से हमेशा किया जाएगा युवाओं को आगे बढ़ाना ही मेरी प्राथमिकता है। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के क्षेत्रीय दौरे और जिले के लोगों की मदद करने को लेकर सियासी गलियारे में जहां हलचल मची हुई है वही राजनीतिक क्षेत्र में भी अब काफी सरगर्मियां देखी जा रही हैं डॉ उदय का काफिला लगातार जिले का भ्रमण करता नजर आ रहा है।इस दौरान शमशाद उर्फ गामा, रविंदर यादव, यशवंत यादव, गोलू सिंह, दानिश खान, निहालचंद पांडे, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, बैजनाथ पाठक,सुबाष तिवारी ,मतीन खान, मोहम्मद सैफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।