Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

अष्टमी के पर्व पर देवी जागरण पर झूमे लोग

-विद्यालय के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने माता चंद्रावती देवी छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी सहित परिवार के साथ देवी जागरण का पूजन करते हुए कार्यक्रम करी शुरुआत

संतकबीरनगर।चैत रामनवमी की अष्टमी पर आदि शक्ति मां जगदम्बा के आठवें रूप मां गौरी की स्तुति और आराधना में बुधवार को भक्त झूमते नजर आए। जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या का परिसर भी मां की साधना का केंद्र बिंदु बना रहा। चतुर्वेदी परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी की अगुवाई मे सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी, सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की एमडी शिखा चतुर्वेदी और संस्थान की शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां गौरी की आराधना किया। समाज की उन्नति और देश की खुशहाली के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन के साथ मां की चौकी स्थापित की गई। आदि शक्ति की आठवीं अवतार मां गौरी के आह्वान के साथ सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और उनकी धर्म पत्नी सविता चतुर्वेदी ने पूजन क्रिया संपन्न कराया। मां की आरती के बाद देवी गीतों की शुरू हुई श्रृंखला घंटो तक चलती रही। गोरखनाथ मिश्र और टीम की मां स्तुतियों पर जहां कैंपस भक्ति में सराबोर नजर आया वहीं स्कूल के उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी और संगीत शिक्षिका द्वारा की गई मां की आराधना पर मौजूद लोग भाव विभोर हो उठे। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की एमडी शिखा चतुर्वेदी ने जब एक सुर में मां गौरी का संगीतमई आह्वाहन किया तो समूचा सूर्या परिवार भक्ति भाव में रम सा गया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि नवरात्रि की अष्टमी पर लोक कल्याण और देश की समृद्धि के लिए मां गौरी का आह्वान संस्थान की पुरानी रीति है। अपने इष्ट देव और देवियों की आराधना से हम सब को आत्मिक ऊर्जा मिलती है। इस दौरान नवरात्रि व्रत रखने वाले सैकड़ों देवी भक्तों के लिए फलाहार का भव्य आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, रत्नेश मिश्र, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, शंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।