Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

हवन और यज्ञ के पश्चात विसर्जित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा

बस्ती ।अरुण कुमार। कप्तानगंज के कौड़ी कोल बुजुर्ग में पुनवासी नवरात्र के मौके पर क्षेत्र में जगह-जगह स्थापित पूजा पंडालों में भक्तों की ओर से मां दुर्गा के नौ विभिन्न रूपों में पूजा अर्चना आरती हुआ। आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से मां के दरबार में आचार्य द्वारा हवन यज्ञ के बाद भव्य आरती उतारी गई। एवं उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
भक्तों द्वारा मां की फूल मालाओं से भव्य श्रृंगार पूजन आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किए। मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों द्वारा लाल फरहरा, निशान के अतिरिक्त पूड़ी व मिठाइयां चढ़ाकर कन्याओं का पूजन भी किया गया। मां काली रोड पर स्थापित मां दुर्गा की हवन पूजा के बाद विसर्जन का कार्य हवन यज्ञ के बाद कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए, गांव के जमुनिया ताल पर सरकारी नियमों के अनुसार मां कि प्रतिमा पर अंतिम बार आरती किया गया फिर विसर्जित किया गया ।
इस अवसर पर रामराज चौधरी,रविकांत,श्लोक,हरिभान, संजय, मन्नू, कल्लू, गांव के बच्चे, और महिलाएं उपस्थित रहे