Monday, March 17, 2025
बस्ती मण्डल

आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माता का श्रेय सरदार बलभ भाई पटेल को जाता है-डॉ राजेश कुमार शर्मा

बस्ती/रुधौली। राजकीय महाविद्यालय रुधौली, बस्ती में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया।
इस क्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राजेश कुमार शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा मल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात जूम ऐप के माध्यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन परिचय व राष्ट्र के प्रति योगदान के विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए प्राचार्य डॉ राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माता के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल का ऐतिहासिक योगदान स्वर्णाक्षरो में अंकित किये जाने की पात्रता रखता है। भारत विभाजन की विषम विभीषिका से ब्युत्पन्न विखंडन के खतरों को ध्वस्तीकृत करते हुए सरदार पटेल ने जिस साहसपूर्ण कौशल से पांच सौ से अधिक देसी रियासतों का भारत में विलय कराया यह चमत्कार पूर्ण कार्य विश्व इतिहास में विलक्षण, अनुपम और अद्वितीय है। काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आज भारत की जिस भौगोलिक स्थिति का भान हमें होता है, उसे इस रूप में संगठित करने का अपूर्व श्रेय अकेले सरदार बल्लभ भाई पटेल को जाता है। सरदार पटेल का ब्यक्तित्व एक ऐसे कर्मयोगी का था , जिसके जीवन का प्रत्येक पल देश सेवा हेतु अर्पित था और जिसके हर साँस में भारत का स्वाभिमान स्पंदित था। महापुरुषों के आदर्शो पर चलना तथा उनके बताये मार्ग पर चलना भी राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है। प्राचार्य डॉ शर्मा ने कहा की आज देश के विकास के लिए जैसे ज्वाला हमारे मन में धधक रही है, जिस तरह से हम अपने देश को शिखर पर ले जाना चाहते है, जिस सपने के भारत को हम सभी अपने दिल में संजोये है उसके लिए हम सभी को सरदार पटेल के आदर्शो पर चलना ही होगा।
इस अवसर पर छात्राओं के बीच भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका विषय ‘ आतंकवाद व नक्सलवाद: राष्ट्रीय एकता में सबसे बड़े बाधक’ रहा जिसमे अजय कुमार निषाद, ज्योति सिंह, पूजा, गीता यादव, रुद्रेश, रुपेश ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन बी0 ए0 अंतिम वर्ष की छात्र सुषमा सिंह ने किया। विचार गोष्ठी में जूम ऐप के माध्यम से महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक जुड़े रहे और समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर श्री जगदीश प्रसाद तथा राजनीतिशास्त्र की सहायक प्रोफेसर डॉ अंकिता मधेसिया ने भी सरदार पटेल के ब्यक्तित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किया। अंत में हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ शैलजा ने सभी के प्रति धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस दौरान अनेक छात्र और छात्राएं भी ऑनलाईन जुड़े रहे । कार्यक्रम समापन राष्ट्र गान के साथ संपन्न हुआ।