सरदार बल्लभ भाई पटेल को अपना दल एस ने किया नमन्, भेंट किया पटेल जी का चित्र
बस्ती । भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी 145 वीं जयन्ती पर याद किया गया। अपना दल एस अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी के संयोजन में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पटेल चौक स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यालय पर संक्षिप्त गोष्ठी कर उनके व्यक्त्वि पर प्रकाश डाला । इसी कड़ी में पार्टी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को पटेल जी का चित्र भेंट किया।
विवेक कुमार चौधरी ने गोष्ठी में कहा कि सामान्य किसान के बेटे सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आजादी की लडाई के साथ ही देश के नव निर्माण में अपना योगदान दिया। उनके परिश्रम का ही फल है कि भारत का मानचित्र और भूगोल इतना विशाल है वरना राजाओं के बीच जिस प्रकार की विषमता थी यदि पटेल जी आगे न आते हमारा भूगोल ही दूसरा होता।
गोष्ठी में रामनयन पटेल, महिपाल पटेल, सुखराम पटेल, राम कुमार पटेल, राम सजीवन दूबे, बबिता गौतम, अभय पटेल आदि ने पटेल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संजय चौधरी, शिवसरन चौधरी, राम प्रकाश पटेल, जितेन्द्र कुमार चौधरी, अमिताभ कुमार, भानु प्रताप पटेल, अवधेश पटेल, अरविन्द पटेल, महेन्द्र चौधरी, दीपू चौधरी, संजय चौधरी, प्रदीप पटेल, दीप चंद पटेल, अमर प्रकाश पटेल, नागेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।