गोली लगने से अधेड़ घायल
बनकटी/ बस्ती।थाना लालगंज के थरौली गांव के पास गहिरवार निवासी ,रामदत्त चौधरी 42 वर्ष पुत्र झिनकान के पैर में गोली लगने से रामदत्त घायल हो गए , स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें बस्ती जिला अस्पताल पहुंचाया गया , जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया ,
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदत्त पुत्र झिनकान 42 वर्ष सोमवार शाम लगभग 8:30 बजे अपने रिश्तेदार के यहां से आ रहे थे , रामदत्त अपने गांव के समीप पहुंचने पर थरौली गांव के पास सड़क पर अपने बाइक को खड़ा करके लघुशंका करने जा ही रहे थे , तब तक बाइक सवार दो लोग आए और रामदत्त को प्रणाम किया , रामदत्त अभी कुछ समझ पाते तब तक उसमें से एक ने रामदत्त के ऊपर असलहे से फायर कर दिया , रामदत्त झुक कर अपने आप को बचा लियें , और भागने लगे तभी दूसरे ने फायर किया जो रामदत्त के पैर के उपरी हिस्से मेंलगा ,रामदत्त शोर मचाते हुए बगल में स्थित राम सहाय हॉस्पिटल की तरफ भागे , आवाज सुनकर हॉस्पिटल से कुछ लोग दौड़े , लोगों को आता हुआ देख बाइक सवार हमलावर भागने में सफल हो गए , स्थानीय लोगों द्वारा रामदत्त को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डाक्टरों ने रामदत्त को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया , रामदत्त के पुत्र संदीप के अनुसार राम दत्त की पत्नी गंगोत्री देवी की मृत्यु के पश्चात रामदत्त के ससुर व साढू से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था , रामदत्त के ससुर जैसराम चौधरी निवासी कोपे , थाना लालगंज के दो पुत्रियां थी , जिसमें से बड़ी लड़की गंगोत्री देवी की शादी रामदत्त और छोटी लड़की फूलकली की शादी राम अजोर , सजहरा से हुआ था , ससुर जैसराम अपने ससुराल परासी में भी नेवासा पाए हुए थे और वहां की जमीन उन्होंने बेच दिया , जमीन के पैसे को लेकर दोनों साढू में आपसी विवाद काफी दिन से चल रहा था , थानाध्यक्ष लालगंज ब्रह्मा गौड़ से पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है मामला संदिग्ध हैl