Wednesday, June 26, 2024
Others

कोटे के दूकान की जांच, नये चयन की मांग

बस्ती। भानपुर तहसील क्षेत्र के फेरसम निवासी अंकेश ने जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर लगभग 30 वर्षों से विभागीय मिलीभगत से चल रहे कोटे की दुकान को निरस्त कर चुनाव कराये जाने की मांग किया है। पत्र में आरोप लगाया है की उक्त दुकान पहले रामदेव जायसवाल के नाम पर थी। उनके मृत्यु के उपरान्त बिना किसी आवश्यक विभागीय कार्यवाही व चुनाव के दुकान उनके परिजनों के नाम कर दिया गया। वर्तमान में उक्त दुकान उनके ही परिजनों के द्वारा संचालित की जा रही है। उक्त दुकान के अनियमितता की जिसकी शिकायत ग्रामवासियों द्वारा कई बार विभाग में की जा चुकी है। उसके बावजूद पूर्ति निरीक्षक व भानपुर एसडीएम कार्यालय में तैनात कुछ कर्मचारियों के मिलीभगत से रामदेव के परिवार में ही कोटे की दुकान चली जाती है। शिकायतें दबा दी जाती है। ज्ञापन में मंाग किया है की मामले की जांच कराके दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर ग्राम पंचायत की खुली बैठक में राशन की दुकान का चुनाव करवाया जाए।