विवेकानंद इण्टर कालेज में पराली बचाने और मिशन शक्ति की कार्यशाला सम्पन्न-डॉक्टर हरेंद्र सिंह
बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह की अगुवाई में विवेकानंद इण्टर कालेज,दुबौलिया के परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,कार्यशाला में पराली को जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया,ऐसा न करने की शपथ भी दिलाई गई।
इसी क्रम में महिलाओं,बच्चियों को जागरूक करते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने विषम परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखने के लिये, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से बचाव के लिए टिप्स बताये,इमरजेंसी में काम आने वाले टेलिफोन नम्बरों 1090,181 आदि के बारे में जानकारी दी।
प्रधानाचार्य एवं जिला सचिव डॉ.हरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद के विभिन्न तहसीलों में स्काउट गाइड की टीम सदैव प्रशासनिक अभियानों में अपना योगदान देती रही है,पराली बचाओ जागरूक अभियान और मिशन शक्ति के अंतर्गत जन जागरूकता निरन्तर जारी है।
कार्यशाला में राजेश कुमार,अरुन कुमार,योगेन्द्र सिंह आज्ञाराम यादव,प्रदीप कुमार,पंकज,भोला प्रसाद,रामदौन,ध्रुवचन्द्र,नंदिनी,अंतिमा,रागिनी मोनी आदि की सहभागिता रही।