राजभर समाज का सम्मान मात्र भाजपा में ही सुरक्षित हैं – शैलेश कुमार राजभर
गोरखपुर | राजभर समाज का सम्मान मात्र भाजपा में ही सुरक्षित हैं उक्त बातें 337 देवरिया सदर विधान सभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी गुड्डू बाबू के पक्ष में राजभर समाज बाहुल्य पाँच दर्जन गाँवों में भ्रमण कर सघन जन सम्पर्क करते हुए घर -घर जाकर एक -एक महिला पुरूष युवा, वृद्ध मतदाताओं से मिलकर धुआधार प्रचार करते हुए जनपद सन्त कबीर नगर से आये हुए प्रवासी अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने उपरोक्त बाते कहाँ ।
शैलेश कुमार राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन ने 23 अक्टूबर 2020 एक सप्ताह से राजभर समाज बाहुल्य गाँव धमउर,रामनाथ देवरिया, रामगुलाम टोला, बसिहवाँ, देवरिया खास, भुजौली, शान्ति नगर, रजला, परसिया, बसडिल्ला, मलकौली, छेरिहवाँ, कतरारी, चकश्यामपुर, मोहनी देई,सरौरा, बहोरवा, हरैया, कौलूहा, मझगावाँ, औरा चौरी ,छितरूआ, पैकोली, फुलवरिया कुटी, फुलवरिया करन, ठठौली, इजरही, पुरवाँ, मेहड़ा, बोड़िया अनन्त, बोड़िया सुल्तान, जंगल सहजौली, धतुरा खास, तेनुही, बढ़या बुजुर्ग, असहनर, सिरजन देई, देवगाँव, पथरहट, कालावन, रैश्री, खैरटिया, देवतहाँ, भटौली बुजुर्ग, गौरी बाजार टाउन, गोपालपुर ,चरियाँव खास, रूच्चापार, जंगल ठकुरही, दानवपुर, बखरा, भलुआ सोनू घाट, भिसवा, इन्दूपुर, भंडारी आदि गाँवों में सघन जन सम्पर्क करते हुए राजभर समाज से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान कमल पर मतदान करने का अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजभर समाज के महापुरुष महाराजा भगवान श्री सुहेलदेव राजभर जी का मूर्ति लखनऊ में स्थापित करने के साथ ही राष्ट्रवीर सुहेलदेव राजभर जी का जीवन परिचय पाठ्य पुस्तक में शामिल करके राजभर समाज के खोये हुए इतिहास को आम जन मानस में लाकर राजभर समाज का सम्मान बढ़ा दिया हैं इसी तरह यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने सुहेलदेव राजभर के नाम से डाक टिकट जारी करने के साथ ही गाजीपुर से नई दिल्ली तक सुहेलदेव राजभर के नाम से सुपरफास्ट ट्रेन चलाकर राजभर समाज का सम्मान भाजपा में सुरक्षित करके अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी के मन्दिर शिलान्यास में श्री सुहेलदेव राजभर जी द्वारा भगवान श्री राम मंदिर की रक्षा एवं हिन्दुत्व की रक्षा में किये गये योगदान का आदरणीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा गुणगान करके राजभर समाज को गौरवान्वित कर दिया है जिससे राजभर समाज आजीवन भारतीय जनता पार्टी का ऋणी हो गया है श्री राजभर ने आगे कहा कि राजभर समाज का सम्मान बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बहराइच गुल्लावीर मंदिर में सुहेलदेव राजभर जी का मूर्ति का अनावरण किया गया एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय परम पूज्य श्री योगी आदित्य नाथ महराज जी ने सुहेलदेव राजभर जी के नाम से बहराइच मेडिकल कालेज का नामकरण के साथ ही बहराइच में ही दो सौ करोड़ रुपये का महाराजा भगवान श्री सुहेलदेव राजभर जी का स्मारक विश्व स्तरीय बनाने की घोषणा करके राजभर समाज के पूज्यनीय हो गये हैं श्री राजभर ने आगे कहा कि आजादी से आज तक कोई भी पार्टी / दल ने राजभर समाज को आज तक राज्य सभा सदस्य नहीं बनाया था और राजभर समाज में कोई भी राज्य सभा सदस्य नहीं हुआ था जिसे भारतीय जनता पार्टी ने राजभर समाज को हिस्सा देते हुए पहली बार एक राज्य सभा सदस्य बनाकर राजभर समाज को पहली बार एक मात्र भाजपा ने हिस्सा देने का काम किया है और भारतीय जनता पार्टी ने तीन विधायक एवं एक कैबिनेट मंत्री राजभर समाज को देकर राजभर समाज का सम्मान बढ़ाकर राजभर समाज का वोट लेने का हकदार हो गया है इसलिए राजभर समाज देवरिया विधान सभा के साथ ही पूरे प्रदेश और पूरे देश में जहाँ भी राजभर हैं एक -एक वोट भारतीय जनता पार्टी को देने का आजीवन संकल्पित होने के साथ ही बेताब रहता हैं।