Sunday, April 21, 2024
बस्ती मण्डल

एजेन्सी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जसईपुर निवासी वेद प्रकाश मिश्र ने पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में वेद प्रकाश मिश्र ने कहा है कि भोलाशंकर गुप्ता पुत्र मिठाईलाल निवासी गौरा जो बजरंग मशीनरी स्टोर चलाते हैं ने उनसे लुबी पम्प की एजेन्सी दिलाने के नाम पर सन 2018 से लेकर 2022 तक 4 लाख 17 हजार 820 रूपया चेक के माध्यम से अपने एकाउन्ट में लिया। यही नहीं उनके दुकान से टी०बी०, फ्रीज, इन्वर्टर बैटरी तथा मकान वायरिंग का सामान कीमत लगभग 94,270 रू० का लिए है इस तरह कुल मिलाकर 5 लाख 12 हजार 90 रूपया ले चुके है।

वेद प्रकाश मिश्र के अनुसार एजेन्सी प्रक्रिया सम्पन्न कराने के नाम पर बतौर गारन्टर उनके द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्रा को दो चेक बिना धनराशि भरे व बिना दिनांक भरे दे दिया गया था किन्तु आज तक भोलाशंकर द्वारा न तो रुपया वापस किया गया और न ही रूपया वापस दिलाया गया । वे लगातार एजेन्सी दिलाने का आश्वासन देते रहे। उनके द्वारा जुलाई 2019 में अपना सादा चेक वापस मांगने पर भोलाशंकर द्वारा चेक वापस नहीं दिया गया जिससे उनके द्वारा 17.12.2019 में भी अपना खाता बन्द करवा दिया गया । वेद प्रकाश मिश्र ने पत्र में कहा है कि भोलाशंकर गुप्ता ने उनका 5,12,090 रूपया बेईमानी पूर्वक छल कपट व धोखा-धड़ी से हड़प लेना चाहते है । रूपये की माग करने पर भोलाशंकर गुप्ता काफी उग्र हो गये और गालिया देते हुए कहा कि आज के बाद रूपया मांगने मत आना नहीं तो मैं तुम्हारे दुश्मनो से मिलकर इतना फर्जी मुकदमा लिखवा दूँंगा कि बर्बाद हो जाओगे । वेद प्रकाश मिश्र ने इस मामले में भोलाशंकर गुप्ता के विरुद्ध ठगी धोखाधड़ी छल कपट का मुकदमा पंजीकृत करते हुए रूपया वापस दिलाये जाने की मांग किया है।