Wednesday, October 9, 2024
Others

सूर्या एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया राजन चतुर्वेदी का जन्मदिन

संतकबीरनगर (जितेन्द्र पाठक)-सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के भतीजे और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के पुत्र राजन चतुर्वेदी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ सूर्या एकेडमी के कैम्पस में मनाया गया सदर विधायक जय चौबे सहित अन्य लोगो ने केक काटकर राजन चतुर्वेदी को जन्मदिन की बधाई दी इस दौरान लोगो ने उपहार भी भेट किया ।मौका था पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के बड़े पुत्र राजन चतुर्वेदी के जन्मदिन का इस जन्मदिन को यादगार बनाने के सूर्या एकेडमी के निदेशक और राजन चतुर्वेदी के बड़े पापा डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भतीजे के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए सूर्या एकेडमी के कैम्पस में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया ।कार्यक्रम में सदर विधायक जय चौबे,पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी,एकेडमी की निदेशिका श्री मति सविता चतुर्वेदी,माता सिखा चतुर्वेदी,भाई अखंड चतुर्वेदी और बहन सरगम चतुर्वेदी के साथ अन्य लोगो ने राजन चतुर्वेदी के साथ केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी ।इस दौरान लोगो ने उपहार और फूल गुलदस्ता भेट कर जन्मदिन में चारचाद लगाये।राजन चतुर्वेदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनो का प्यार पाकर लोगो धन्यबाद दिया। इस दौरान सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद, समाजसेवी दानिश खान, निहाल पांडे, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, अब्दुल्ला खान, बलराम यादव, रविंदर यादव, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, नाजिया खातून ,ममता पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।