Monday, May 6, 2024
खेल

तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन

गाजियाबाद,। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार के निर्देशन और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के संयोजन में एच आर आई टी दुहाई में संचालित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट के निदेशक निर्दोष अग्रवाल एवं अतुल जी, एडमिन इंचार्ज ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे जीवन में सीखने के प्रक्रिया को कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए इस शिविर के माध्यम से हमने जो सीखा है हमे उसे आगे बढ़ाना होगा और जीवन को सीखने सिखाने की प्रक्रिया को इस ही अनवरत चलते रहने देना होगा तभी हम एक सफल नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते है। उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामीण अंचल में रहने वाले युवाओं को युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास की भावना को जागृत करना है जिससे वह देश की उन्नति में एक मजबूत स्तंभ के रूप में अपना योगदान दे। आज के दिन की शुरुआत योग, व्यायाम एवं सर्वधर्म प्रार्थना से की गई । इसके बाद प्रशिक्षिका प्रभा शर्मा के द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को पुनरावृत्ति – टीम वर्क (योजना एवं उसका कार्यान्वयन), स्वयंसेवक के माध्यम से सामुदायिक विकास, समूह एवं उसके कार्य तथा भीड़ एवं समूह में अंतर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। समापन के दौरान सनोवर खान, निशा योगिनी एवं कृष्णा के द्वारा प्रशिक्षण के बारे में अपने विचार साझा किए गए।
लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में चारो ब्लॉक के 15 से 29 आयु वर्ग के चालीस प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन वाई वी तालिब, प्राची, अनुराग, अनूप, सावेज, आदि का सहयोग रहा।