Sunday, April 21, 2024
Others

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, रेड हाउस विजेता

– समापन अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया पुरस्कार वितरित

बस्ती । राजन इंटरनेशनल एकेडमी के दो दिवसीय कार्यक्रम का दूसरे दिन का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने किया, वही मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं संतकबीर नगर अध्यक्ष जिला पंचायत बलराम यादव रहे। समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एकेडमी के प्रबंध निदेशक अनुज राकेश चतुर्वेदी एवं शिक्षकों के साथ बच्चों के बीच चल रही प्रतियोगिता का आनंद लिया और उनका हौसला बढ़ाया। टैग ऑफ वार प्रतियोगिता में रेड हॉउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं ग्रीन हॉउस को द्वितीय स्थान से ही संतोष करना पड़ा। कबड्डी में ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही द्वितीय स्थान पर रेड हॉउस रही। 200 मीटर रिले गर्ल्स रेस में येलो हॉउस प्रथम स्थान पर रही और द्वितीय स्थान पर ग्रीन हॉउस ने अपना स्थान बनाया। क्रिकेट में ब्लू हॉउस ने, येलो हॉउस को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर ब्लू हॉउस रहा। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ समाज सेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी व विद्यालय के प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने विजयी टीम को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को सांत्वना स्वरूप मेडल भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों के लिए दूध केला वह भरपूर नाश्ते का भी इंतजाम विद्यालय प्रबंधन द्वारा निःशुल्क कराया गया था, जिसका बच्चों एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भरपूर आनंद लिया। मुख्य अतिथि डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों को आगे बढ़ने का आत्मबल मिलता है। साथ ही आगे बेहतर प्रदर्शन की ललक भी पैदा होती है। प्रतियोगिता के जरिए छात्र खेल के जरिए अपना करिअर संवार सकते है, और क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा देश के नव निर्माण में खिलाड़ी छात्रों की भूमिका बेहद अहम है। एकेडमी की प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान खिलाड़ी छात्रों के लिए हर संसाधन मुहैया कराएगा जिससे उन्हें मंजिल पाने में आसानी हो । उन्होंने बेहतर प्रबंधन के लिए कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय एवं प्रिंसिपल शानू एंटोनी को शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में रेड हाउस 149 पॉइंट पाकर रहा विजेता, वही दूसरे स्थान पर 94 पॉइंट पाकर ब्लू और येलो हाउस रहे विजेता, 93 पॉइंट पाकर ग्रीनहाउस रहा तीसरे स्थान पर रहे, पूरी प्रतियोगिता के दौरान 192 गोल्ड मेडल और 192 सिल्वर मेडल वितरित किया गया। इस दौरान पुनीता त्रिपाठी, शिक्षा, प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, अर्चना पटेल, मेघा.के.बाबू, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, राजश्री, अंबुज, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पांडे, अमित मिश्रा, सौरभ पांडे, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, रामस्वरूप यादव अखिलेश, मोहम्मद अजीम, अरुण बहादुर श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा,राम निरंजन गुप्ता आदि रहे।