SBI SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ा झटका, अगले जनवरी से नियमों में बदलाव, जानिए डिटेल
नई दिल्ली. अगर आप एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स हैं तो आपको अगले महीने झटका लगने वाला है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक की कार्ड और पेमेंट सर्विस विंग एसबीआई कार्डने सिंपलीक्लिक कार्डधारकों के लिए 2 नियमों में बदलाव किया है.
नियमों में ये बदलाव जनवरी 2023 से लागू होंगे.
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के मुताबिक, बदलाव 6 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगे. नए नियम वाउचर और रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडेम्पशन को लेकर है. बैंक ने कहा कि सिंपलीक्लिक कार्डधारक जिन्हें क्लियरट्रिप वाउचर जारी किया जाता है, उन्हें इसे सिंगल ट्रांजैक्शन में रिडीम करना होगा.
1 जनवरी से अमेजन पर किए गए खर्च पर मिलेंगे 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स
दूसरे बदलाव को लेकर बैंक ने कहा कि Amazon.in पर सिंपलीक्लिक/सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड के साथ ऑनलाइन खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट के नियम भी बदल जाएंगे. नए नियम के अनुसार, इस कार्ड के जरिए 1 जनवरी, 2023 से Amazon.in पर किए गए खर्च पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स के बजाय 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. हालांकि, Apollo24X7, BookMyShow, Cleartrip, Eazydiner, Lenskart और Netmeds पर खर्च करने पर कार्ड पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे.
एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड के माइल स्टोन बेनिफिट
>> कार्ड के जरिए एक साल में 1 लाख खर्च करने पर Cleartrip का 2000 ई-वाउचर मिलता है.
>> कार्ड के जरिए एक साल में 2 लाख खर्च करने पर Cleartrip का 2000 ई-वाउचर मिलता है.
एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की रिन्यूअल फी 499 रुपये है. हालांकि एक साल में 1 लाख रुपये स्पेंड करने पर रिन्यूअल फी रिवर्स कर दी जाएगी.
>> इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है.