कोरोना काल मे दो गज की दूरी …मास्क है जरूरी जैसे अभियान की धज्जियां उड़ाता ये दाऊदपुर स्थित रचित हॉस्पिटल है
गोरखपुर |कोरोना काल मे दो गज की दूरी …मास्क है जरूरी जैसे अभियान की धज्जियां उड़ाता ये दाऊदपुर स्थित रचित हॉस्पिटल है..प्रशासन द्वारा बड़े- बड़े वादे और कार्यवाही के बाद भी प्राइवेट हॉस्पिटल बाज नही आ रहे.मोटी फीस लेकर मरीज को देखते समय ही 2 गज की दूरी का पालन होता हैं , लेकिन वहीं अपने ही खुद के हॉस्पिटल में मरीज के तीमारदारों के लिए कोई नियम कानून का पालन नही कर पा रहे…