Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

समाजवादी छात्र एकता मित्र मंडल ने विद्यालयो में जाकर बाटे मास्क लोगो को किया जागरूक

सिद्धार्थनगर। समाजवादी छात्र एकता मित्र मण्डल, मिठवल बाजार सिध्दार्थ नगर की ओर से महामारी कोबिड 19 की सुरक्षा हेतु सावधानियां शोशल डिस्टेसिंग मास्क लगाने से सम्बन्धित सावधानियों की बारे में प्रचार प्रसार के लिए राष्ट्र सुरक्षा हेतु कार्यरत 26/10/2020 समय प्रात: 10 बजे सभी स्कूलों पे जा जा कर बच्चो के साथ कोबिड 19 के बारे में सुझाव‌ देते हुए मास्क बितरण किया गया जिससे सभी बिधार्थी शोकुसल सुरक्षित रहे।

जिसमें टीम अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश्वर मिश्रा
उपाध्यक्ष अरशद सिद्दीकी
महासचिव अजीम खान , नवरत्न गिरी,सद्दाम सिद्दीकी ,अनुप सर्मा
प्रमोद चौरसिया, दिलीप चौरसिया,प्रेम कुमार चौरसिया,चंचल यादव फरियाद अली आकास प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे