ट्रेन में नकली पानी चढ़ाते एक गिरफ्तार
बस्ती।एनईआर के गोरखपुर मुख्यालय की सीआईबी व बस्ती की आरपीएफ टीम ने शनिवार को बस्ती स्टेशन पर नकली पानी की खेप के साथ एक युवक को उस समय दबोच लिया जब वह बांद्रा एक्सप्रेस अप (09038) पर पानी चढ़ाने का प्रयास कर रहा था। टीम युवक से पूरे कारोबार व उसमें लिप्त लोगों के बारे में विस्तार से पूछताछ कर रही है।
बस्ती स्टेशन पर नकली पानी की शिकायतें मिलती रहती हैं। इधर त्यौहारों को देखते हुए आरपीएफ व सीआईबी टीम चौकन्नी होकर जांच-पड़ताल में लगी हुई है। स्टेशन पर पहुंची बांद्रा एक्सप्रेस पर जैसे ही ठेले पर लदी नौ पेटी पानी की बोतलें लेकर युवक पहुंचा तो मौजूद सीआईबी इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप व बस्ती के आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव की टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल निवासी स्टेशन रोड बस्ती बताया। मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्त ने बताया कि अनाधिकृत पानी बेचने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है और उससे संबंधित कारोबारियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जा रही है।