जागरण में माता की भेटें सुन झूमे भक्त
दुबौलिया/बस्ती।बैरागल पूरे उपाध्याय में हुए माता रानी के जागरण में भक्त जमकर झूमे। मुरादाबाद से आई विक्की जागरण मंच की टीम के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी भक्तों का दिल जीत लिया।
जागरण का शुभारंभ सामज सेवी ई.वीरेंद्र मिश्रा ने दीपप्रज्वलन कर किया। इसके बाद सभी भक्तों की अरदास लगाई गई। अरदास के बाद सर्वप्रथम माता रानी की आरती, मां सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम के बाद माता के सुंदर सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। गायक कलाकारों ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है। शेर पर सवार होके आजा शेरोवलिये, बेटा बुलाए फौरन दौड़ी चली आये मां, जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुति से जागरण के माहौल को भक्तिमय कर दिया। भक्त भक्ति में लीन होकर माता के भजनों पर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश ओझा ने कहा कि मनुष्य को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए, इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है। कार्यक्रम के अंत मे माता की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह, कृष्ण मणि उपाध्याय,राम प्रकाश,राहुल पाठक,शैलेन्द्र सिह,दीपक सिंह,पंकज, आलोक उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।