‘ तू ही दुर्गा, तू ही काली, एलबम का लोकार्पण
भाव नृत्य में छा गये बस्ती के कलाकार
बस्ती । नवरात्रि पर्व पर कल्चरल क्यूस्ट नृत्य धाम की ओर से आदि शक्ति मां दुर्गा को समर्पित एलबम ‘ तू ही दुर्गा, तू ही काली, का लोकार्पण राजभवन में राज माता आसमां सिंह ने किया। कहा कि कोरोना जैसे संकट काल में कलाकारों ने जिस प्रकार से शव्द नृत्य प्रस्तुत किया है वे भक्तों को भाव विभोर कर देंगे।

निर्देशक मास्टर शिव ने बताया कि एलबम में बस्ती के कलाकारों ने अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शित किया है। सीमित संसाधन में राजभवन परिसर में ही अद्भुत दृश्यांकन, देवी को समर्पित भाव रचना दर्शकों को निश्चय ही प्रेरणा देती रहेगी।
‘ तू ही दुर्गा, तू ही काली, एलबम में शालिनी, जान्हवी पाण्डेय, पंखुडी मिश्र, राजकुमारी सोनी, गिरजेश, कमलेश, समीर, आदित्य, शिवम, अरिहन्त, अर्नव, शिवम गुप्ता आदि बस्ती के कलाकारों ने हिस्सा लिया। संगीतकार हाशिम अंसारी, स्वर राजेश आर्य, ज्योति कुमारी, लेखक दिग्विजयनाथ मिश्र, वेषभूषा उदय श्याम, रूप सज्जा विशाल, दिनेश त्रिपाठी, काशी चर्तुवेदी के प्रयासों की खूब सराहना हो रही है।
लोकार्पण अवसर पर शाद अहमद शाद, राधेश्याम, सन्तोष, विपिन, शिवम, पवन, सोनू, प्रमोद, कमाल आदि शामिल रहे।