Wednesday, May 22, 2024
बस्ती मण्डल

सामाजिक संस्था साथी हाथ बढ़ाना ने जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर 5 क्षय रोगियों को गोद लेने की मांग किया

बस्ती, 02 नवम्बर। सामाजिक संस्था ‘साथी हाथ बढ़ाना’ के संयोजक राजकुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी से मुलाकात एवं वार्ता के पश्चात 05 क्षय रोगियों को गोद लेने की इच्छा व्यक्त की। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी आरपी मिश्र ने क्षय रोगियों का विवरण उपलब्ध करवाया ओर संस्था के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया कि खुद एक कदम आगे बढ़कर साथी हाथ बढ़ाना संस्था ने रोगियों को गोद लेने की इच्छा जाहिर की।

यह प्रशंसनीय है और इसी तरह सामाजिक सोच रखने वाले लोगों को क्षय रोग के उन्मूलन के लिये साथ आना चाहिये। मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात करने वाले पदाधिकारियों में पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, एलके पाण्डेय, समाजसेवी नगेसर मिश्रा, ओम शिव पाण्डेय उ.मा. विद्यालय हरदी के प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय, डा. वीके गुप्ता, अधिवक्ता शैलेन्द्र पाठक,
पत्रकार अंकुर श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल, जीशान हैदर रिज़वी, सोमनाथ दूबे, बब्बू मिश्रा, शिवम गुप्ता, अनीस त्रिपाठी, मो. अशरफ, विकास पाण्डेय, मो. हासिम आदि मौजूद रहे।