Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

बरनवाल ट्रेडर्स के प्रोपराइटर से लूट, बंधक बनाकर 15लाख की फिरौती मांग रहे थे बदमाश

बस्ती। रविवार की देर सायं को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रसूलनगर निवासी निवासी कबाड़ व्यवसाई वीरेंद्र वरनवाल पुत्र छोटेलाल के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने 34हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया।
वीरेंद्र चार भाइयो में सबसे बड़े है। वह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला कोषाध्यक्ष है।वह बरनवाल ट्रेडर्स के नाम से कबाड़ की फर्म चलाते हैं।वह इसी थाना क्षेत्र के बड़ेरिया बुजुर्ग फेस 2 में उनका कबाड़ का गोदाम हैं।वह रविवार की देर साय को अपने गोदाम से पैदल बरवाधाम को जाने वाली सुनसान कच्ची सड़क से होते हुए अपने घर आ रहे थे अभी वह गोदाम से मात्र लगभग 200मीटर की दूरी पर थे कि तभी सामने से तीन लोग आ रहे थे जैसे ही वह नजदीक पहुचे तभी उन तीनों मुझे सड़क पर पटक दिया और आँख ,मुह पर कपड़ा बांधते हुए पास स्थित सागौन के बगीचे में ले गए।वहाँ पर मुझसे 2लोग जिसमे से एक दुबला पतला मुह ढका हुआ उम्र करीब 22से 25 वर्ष जबकि दूसरा जिसका मुह ढका हुआ नही था वह तंदुरुस्त उम्र लगभग 35 से 38 वर्ष थी।इन दोनों द्वारा मुझसे लगभग 40 मिनट तक बांधे रखा और दुबले पतले ब्यक्ति द्वारा मंगलवार तक इसी स्थान पर 15 लाख रुपए की पहुचाने के लिए दबाव बना रहे थे न पहुचाने पर मुझे और बीबी बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे और बार बार असलहा निकालकर मारने की धमकी दे रहे थे जबकि दूसरा तंदुरुस्त ब्यक्ति उस दुबले पतले ब्यक्ति से एक बार मौका देने की बात कर रहा था वह कह रहा था कि हम तुम्हारे ही बिरादरी के है।आज तुमको किसी तरह यहाँ से मुक्त करा दे रहे है मंगलवार तक इनको रुपये दे दो।इन दोनों द्वारा मेरा दो मोबाइल(एक सादा सेट नम्बर8604771310,एक दो सिम वाला टच स्क्रीन नम्बर 749928840,8887671538)और मेरे पास रखे 34000 रुपये नगद भी छीनते हुए चले गए,मुझसे बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी तभी तीन बाइक आ कर रुकी और वे लोग इसी बाइक से कही चले गए।5 मिनट बाद वह डरते हुए चुपके से किसी तरह अपने गोदाम पहुचे और लेबर के फोन से घर से चालक के फोन पर सम्पर्क कर कार लाने को कहा।कार से वह पुरानी बस्ती थाने पहुचकर आप बीती थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह को आप बीती बताई।
थानाध्यक्ष द्वारा घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी ,मौके पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर,क्राइम ब्रांच, एसओजी,स्वाट टीम,एसओ हरैया सर्वेश राय भी पहुचे और मध्यरात्रि तक वीरेंद्र के साथ गोदाम के आसपास की बारीकी से जांच की।इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि घटना रविवार की देर सायं की है।पुलिस जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर घटना अंजाम देने वालो को पकड़कर रुपये बरामदी कर दी जायेगी।
वीरेंद्र बरनवाल का यह भी कहना है कि जब व्यापारी नेता ही सुरक्षित नही है तो आम व्यापारी का क्या हाल होगा इसकी कल्पना करना मुश्किल है। वह बस्ती जनपद के इस लाइन में सबसे ज्यादा टेक्स देने वाले व्यक्ति हैं ।