Sunday, April 21, 2024
शिक्षा

लैंगिग हिंसा एवं रोकथाम तथा साइबर सुरक्षा पर वेबिनार आयोजित

बस्ती। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु शासन की पहल मिशन शक्ति के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय रुधौली बस्ती द्वारा विषय- लैंगिग हिंसा एवं रोकथाम तथा साइबर सुरक्षा” के प्रति जागरूकता पर जूम प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन संगोष्ठी या वेबिनार का आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन हिंदी विभाग की प्रवक्ता डॉ०शैलजा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की छात्रा ज्योति द्वारा सरस्वती वंदना के गायन से हुआ।
कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०राजेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सभी आगंतुक और छात्र/छात्राओं का हार्दिक स्वागत किया तथा विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए इन्होंने साइबर क्राइम की विधिवत जानकारी दिया और कहा कि ये संचार माध्यम हमे जितनी सुविधाए दे रहे हैं उसी के अनुरूप हमारी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पीरियड से हम देख रहें हैं कि महिलाओं/बालिकाओ के साथ साइबर क्राइम का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ा है और इस बढ़ते हुए ग्राफ को रोकने के लिए हमे खुद सावधान रहने की जरूरत है।इसके साथ ही साथ इन्होंने तमाम ऐसे उपाय बताए हैं जिनसे हम खुद सतर्क रहकर अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ०अश्विनी कुमार मिश्र- क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी,गोरखपुर- बस्ती मंडल ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महाविद्यलय में किये गए समस्त कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को साधुवाद देते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हमे इस महाविद्यालय से और अधिक अपेक्षा है।कि जो महिला हेल्प लाइन नंबर दिए गए हैं वहाँ पर शिकायतों में कमीं देखने को मिल मिलती है।जिसके लिए अभी जागरूकता फैलाने की जरूरत है उन्होंने जागरूकता को फैलाने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि महिलाओं/बालिकाओं को स्वावलंबी बनना होगा।सबसे अधिक रूढ़िवादिता माध्यम वर्ग के समाज में है जंहा से हम संबंध रखते हैं। इन रूढ़ियों को तोड़ने का कार्य हमारे आपके द्वारा ही किया जाना है।और इस तरह के कार्यक्रम जो अनवरत चलाये जाने हैं एक मिशन, के अंतर्गत हमे यह दृढ़ संकल्प लेना होगा कि हम इस मिशन शक्ति के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों तक समस्त हेल्प लाइन नंबर और विभिन्न प्रकार के जो प्रावधान हैं इसके बारे में हम उन्हें जागरूक कर सके।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती मधुबाला- परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्प लाइन,पटना,बिहार सरकार ने विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही व्यवहारिक तरीके से और बेवाक अंदाज में उन समस्त गोपन बातों को ओपन करने की बात कही जिसे हम अपनी चुप्पी से दबा लेते हैं।इसके अलावा यात्रा के समय या बाहर निकलते समय सुरक्षित रहने के उपाय बताते हुए गुड टच और बैड टच संबंधी बातो की जानकारी देते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में समापन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम मिशन शक्ति के प्रभारी समाजशास्त्र विभाग के प्रवक्ता डॉ०जगदीश प्रसाद तथा सह प्रभारी राजनीति शास्त्र विभाग की प्रवक्ता डॉ० अंकिता मधेशिया ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अथिति सभी आगंतुक और विद्यार्थियों के प्रति ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यकम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और समस्त छात्र/छात्राएँ सुषमा, ज्योति, रोशनी, पूजा, हरिकेश, अजय, प्रिंस , पूजा,सहित अन्य ऑनलाइन उपस्थित रहें।