Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

संस्कार भारती द्वारा जारी है,संगीत कार्यशाला

बस्ती।संस्कार भारती बस्ती इकाई द्वारा नि:शुल्क ऑनलाइन संगीत कार्यशाला के द्धारा सभी के लिये संगीत कार्यक्रम के अंतर्गत ऑन लाइन संगीत का प्रशिक्षण निरन्तर जारी है। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. कैप्टन पुष्पलता मिश्रा के देख रेख में प्रतिदिन नये गीत नई विधा की जानकारी आकाश वाणी लखनऊ की कलाकार आरती पाण्डेय द्वारा दिया जा रहा है। नगर अध्यक्ष सत्या पांडेय ने बताया कि पहले रंगोली,अब संगीत सिखाया जा रहा है,जल्द ही एक और सबको सीखने के उद्देश्य से लाभकारी कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी।
कार्यशाला संयोजिका एवं संस्कार भारती की सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. रंजना अग्रहरि ने बताया की कोरोना काल मे ऑन लाईन कार्यशाला ही सुरक्षित और लाभदायक है। महामंत्री विकास श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यशाला में सीखने वालों की तादात लगातार स्थिर रहना,कार्यक्रम लाभप्रद होने का अच्छा संकेत है। कार्यशाला के मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि तकनीकी का युग है,इस दौर में अधिकांश कार्य ऑन लाईन सम्पन्न हो रहे हैं, उसी क्रम में संस्कार भारती बस्ती इकाई का यह दूसरा सफल कार्यशाला है जिसके माध्यम से अभी तक सैकड़ो प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
कार्यशाला में कुसुम वर्मा,मनीषा,नन्दिता चौधरी,नीरा,शक्ति,उर्मिला पाण्डेय, ओपी पाण्डेय,रीता त्रिपाठी, राशि,ललिता,डॉ रमा शर्मा,शशि,इंदू,अंजली,मधुबाला श्रीवास्तव लता सिंह,उषा पांडेय,डॉ. रमा शर्मा,अर्चना गुप्ता,कल्पना अग्रवाल, पिंजला, संदीप श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, शिवांगी आदि लगातार उपस्थित रह रहीं हैं।