Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

दीपावली से पहले वेतन, डीए व बोनस भुगतान करे सरकार-संजय द्विवेदी

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक ए.एच.एग्री.इंटर कॉलेज दुधारा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। मण्डलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने मांग किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली से पहले वेतन, बकाया डीए और बोनस के भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चिचत करे।

उन्होने बताया कि मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद, राम नरेश चौधरी इंटर कॉलेज रामवापुर सरकारी, संत कबीर आचार्य राम विलास् इंटर कॉलेज मगहर, नेताजी सुबास चंद्र इंटर कॉलेज मेहदुपार, सिरसी, सिकरी सहित 10 विद्यालय के भुगतान को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता हुई है। उन्होंने बताया कि वेतन बिल विलम्ब से कार्यालय आने के कारण भुगतान में कठिनाई हो रही है। मगहर, रमवापुर, सिहटीकर और मौलाना आजाद इंटर कॉलेज वेतन पास कर दिया गया है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि डीए के बकाया एरियर का भुगतान सभी विद्यालयों के माह सितम्बर के वेतन भुगतान के बाद किया जायेगा। हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद के मूल्यांकन पारिश्रमिक वर्ष 2022 का भुगतान सोमवार तक होने की संभावना है। मृतक आश्रित नियुक्ति के नाम पर परिजनों को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षक के नाम पर शिक्षकों के उत्पीड़न की निरंतर शिकायत मिल रही कि, जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा। हम सभी परिस्थतितियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर रहे है। जरूरत पड़ने पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडे सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, राम पूजन सिंह, गोपाल जी सिंह, मोहिबुल्लाह् खान्, विजय् यादव्, अफजल खान, विंध्याचाल सिंह, अरशद जलाल, विनोद उपाध्याय, राघवेंद्र द्विवेदी, कमर आलम, अदनान अहमद, अनिल चौधरी, मुनीर आलम, मुनीर आलम, इश्तियाक अंसारी, फसिउद्दीन, मोहम्मद शाहिद, अब्दुलसलाम, कमर आलम, मोहम्मद यूनुस, ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज आलम, जुनैद अहमद, सबीहा अहमद, असादुल्लाह खान, रफी अहमद, एजाज अहमद, नसीम अहमद, अब्दुल बारी सहित अन्य उपस्थित रहे।