Sunday, May 5, 2024
उत्तर प्रदेश

नवागत थाना प्रभारी ने संभाला खजनी थाने का कार्यभार

(खजनी) गोरखपुर – सत्येंद्र त्रिवेदी | जनपद के दक्षिणांचल स्थित खजनी थाने पर सोमवार 10:00 बजे की रात्रि को नवागत थाना प्रभारी मृत्युंजय राय पहुच कर बिधिवत कार्य भार ग्रहण कर लिया
इसके पूर्व चिलुआताल एस आई व सहजनवा हरनही में चौकी प्रभारी पद पर तैनात रहे है
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने खजनी थाने पर तैनात एसओ नीरज कुमार राय को चिलुआताल प्रभारी चिलुआताल थाने पर एस आई मृत्युंजय राय को प्रभारी निरीक्षक खजनी थाने का कार्यभार ग्रहण करने का फरमान जारी कर दिया गया। इतना ही नही तत्काल खजनी थाने पर पहुचने का आदेश भी दिया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी फरमान के क्रम में श्री राय ने खजनी थाने पर रात्रि 10:00 बजे पहुच कर कार्यभार सम्भाल लिया ।
सोमवार रात्र 10:00 बजे चार्ज लेते ही बार्ता के दौर उन्होंने बताया कि शासन के मंशानुरूप कार्य करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता में है
साथ ही क्षेत्र में कानून ब्यवस्था कायम रखते हुए अपराधियों पर सख्त नजर रंखी जाये गी। जिससे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे ।
पीड़ितों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। विधिसम्मत न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा।
उन्होंने तत्काल विभाग को आगाह कर दिया कि दायित्यों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।