Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

ग्राम प्रधान पति पर शौचालय मद का वेतन छीन लेने का आरोप, एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । रूधौली थाना क्षेत्र की हर्रैया मिश्र निवासिनी सुनीता देवी पत्नी संजय यादव ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में सुनीता देवी ने कहा है कि वे राधा आजीविका समूह की अध्यक्ष हैं और गांव में बने सार्वजनिक शौचालय के संचालन की जिम्मेदारी उनके समूह को दिया गया है। सार्वजनिक शौचालय में कार्य करने वाली महिलाओं का वेतन जो सरकार द्वारा भेजा जाता है उसके वितरण की भी जिम्मेदारी समूह के अध्यक्ष की है। माह जून से सितम्बर 2022 तक का वेतन आया तो उसने 27 हजार रूपया बैंक से निकाला। बैंक में पहले से ही ग्राम प्रधान श्रीमती निशा देवी के पति विजय गौतम पुत्र जवाहिर गौतम मौजूद थे। प्रधानपति ने उसके हाथ से रूपया छीन लिया और 15 हजार रूपया स्वयं निकालकर रख लिया। 12 हजार उसे दिया।
सुनीता देवी ने पत्र में कहा है कि इसके पूर्व भी मई माह में प्रधानपति ने 18 हजार रूपया जबरिया ले लिया था। इसकी शिकायत सुनीता ने जिलाधिकारी से किया उसे गालिया देते हुये धमकी दिया कि शिकायत करोगी तो जान से मार देंगे। जो हिस्सा मेरे हिस्से का है उसको मैं जरूर लूंगा। सुनीता ने एसपी से मामले में ग्राम प्रधान पति पर मुकदमा पंजीकृत कराकर उसके परिवार के जान माल की रक्षा और राधा आजीविका समूह के जबरिया छीने गये 33 हजार रूपये वापस कराये जाने की मांग किया है।