Saturday, May 18, 2024
Others

पुलिस की काली करतूत सामने आई

कुदरहा। घर के सामने पेड़ के डाल काटने को लेकर उपनिरीक्षक ने एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा। व्यक्ति के दांत टूटे। बेरहमी से पिटता देख ग्रामीण हुए उग्र। परिवार और ग्रामीणों ने जानकी मार्ग को घंटो किया जाम। क्षेत्रीय विधायक के एसआई के निलंबन के आश्वासन पर उग्र ग्रामीणों ने जाम को हटाया।
सोमवार शाम को कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट के पूरब तिराहे के पास मकान के सामने कदम के पेड़ के डाल काटने को लेकर कहा सुनी हुई जो विवाद का रूप ले लिया। रामबृक्ष के मकान में एक व्यक्ति की जन सेवा केंद्र की दुकान चल रही है जिसके सामने कदम के पेड़ के डाल काटने को लेकर एसआई ओम प्रकाश मिश्र ने पूछा कि पेड़ की डाल को किसने काटा तो रामबृक्ष ने कहा कि पेड़ की डाल से दुकान ढका हुआ है जिससे दुकान रोड से साफ नही दिखाई दे रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और एसआई ओम प्रकाश मिश्र ने रामबृक्ष को बेरहमी से पीटा और घर के सामने ही चौकी बनाने की धमकी दी । जिससे रामबृक्ष को गंभीर चोट आयीं। बीच बचाव में आयी रामबृक्ष की पत्नी संजू व बेटे राजकुमार को भी पीटा। उसके बाद रामबृक्ष को जबरन पुलिस अपने गाड़ी में बैठाकर थाने ले गयी। जिससे उग्र ग्रामीणों ने राम जानकी मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और एसआई के निलबंन की मांग को लेकर अड़े रहे। इस बीच क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह , थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी असहाय दिखे । विवाद की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर ने उग्र ग्रमीणों को निलंबन का आश्वासन देकर राम जानकी मार्ग से जाम को हटवाया। जिससे यातायात बहाल हो सकी।