Friday, May 24, 2024
बस्ती मण्डल

खेलकूद के द्वारा ही शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है-संतोष शुक्ला

मुंडेरवा। खेलकूद में पराजित टीमों को कभी निराश नहीं होना चाहिए वरन दूने उत्साह के साथ प्रयास करके पुन:प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए ।उक्त प्रक्रिया खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी संतोष शुक्ला ने न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को खेलकूद की भावना से शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पराजित टीमों को कभी निराश नहीं होना चाहिए वरन दुने उत्साह के साथ शामिल होना चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद के द्वारा ही शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में पाठ्यक्रम के साथ खेलकूद को अनिवार्य किया गया है जिसके कारण अध्यापकों द्वारा लगन से बच्चों को विद्यालयों में खेल भी खेलाया जा रहा है और उसी का परिणाम है कि आज न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के बराबर दिख रही है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को आशीर्वाद दिया कि वह जनपद से लेकर मंडल व प्रदेश तक अपने जिला का नाम रोशन करें‌ कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा के वरिष्ठ अध्यापक अशोक मौर्य ने किया। प्रधानाध्यापक शांति यादव ने आए हुए अतिथि सहित शिक्षकों के प्रति आभार ज्ञापित किया । प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक सबर्ग के दौड़ में सविलियन विद्यालय रामपुर व बोदवल जबकि कबड्डी में अहरा का दबदबा रहा ।पूर्व माध्यमिक स्तर पर बालिका से सवर्ग में अहरा का दबदबा कायम रहा।इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष सुरेश गौड़, नोडल शिक्षक ओमप्रकाश विश्वकर्मा, ध्रुव यादव, रजनीश चौबे,आशा त्रिपाठी, आशुतोष पांडे, केशव राम चौधरी,प्रेम प्रकाश चौधरी,जगदीश चौहान,प्रमोद चौधरी, उमाकांत शुक्ल, अर्चना गुप्ता,विनय कुमार,संध्या त्रिपाठी, मन्जू देवी, सहित तमाम शिक्षकों ने भाग लिया।