Saturday, May 18, 2024
शिक्षा

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में रेड हाउस ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

-निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी छात्र छात्राओं को प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पुरस्कार देते हुए किया सम्मानित

संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए इस आयोजन में सम्मिलित हुए हिंदी और अंग्रेजी के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया निबंध प्रतियोगिता के दौरान रेड हाउस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रैंकिंग हासिल की सेकंड पोजीशन पर हाउस रहा ब्लू हाउस थर्ड और येलो हाउस फोर्थ पोजीशन पर रहा निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने नगदी पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम के दौरान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद कैंपस में छात्रों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहां सभी टीमें विभाजित की गई थी दो राउंड की हिंदी इंग्लिश निबंध प्रतियोगिता में सभी हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था इस दौरान छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रतिभाग करते हुए हिंदी और अंग्रेजी के माध्यम में संबोधित करते हुए प्रकाश डाला प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार और नगदी देते हुए सम्मानित किया गया और छात्र छात्राओं से भी अपील की गई कि ऐसे आयोजन में खुलकर सामने आए और अपने प्रतिभा को निखारने का काम करें। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरीके के आयोजन में छात्र छात्राओं को निखरने का मौका मिलता है और ऐसे आयोजन में इतिहास के बारे में प्रकाश डाला जाता है उन्होंने प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, ममता पांडे, आशुतोष पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।