Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

त्याग और बलिदान के रूप में मनाया जाता है चेहल्लुम

दुबौलिया बस्ती।जिले मे चेहल्लुम के अवसर पर शनिवार को दुबौलिया क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंदों ने ताजिया-जुलूस निकाला । ताजिया-जुलूस गांव से निकल राम जानकी मार्ग के धरमूपुर चौराहे से घूमते हुए सिसौनी स्थित कर्बला के मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान मुहर्रम कमेटी के नवयुवक व ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने ढोल, ताशें, झांझ बजाकर साथ ही युवाओं ने या हुसैन या हुसैन के नारे लगाते रहे। वहीं मौलाना बताते है मोहर्रम मुसलमानों का ऐसा पर्व है। जिसमें त्याग और बलिदान का बहुत बड़ा समंदर दिखाई देता है। पैगंबर इस्लाम ने जिस पाक और सच्चे धर्म को दुनिया में फैलाया था। उसे ही बचाने के लिए उनके नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथी शहीदे ए कर्बला में शहीद हो गए थे। उनकी ही शहादत के चालीसवें दिन बाद अकिदतमंदों द्वारा चेहल्लुम मनाया गया था। उसी रीति- रिवाज को कायम रखते हुए शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चेहल्लुम पर्व मनाया। मोबीन,डब्लू,ईशू सहित तमाम लोग शामिल हुए।