Saturday, May 18, 2024
Others

तेजी से घट रहा जलस्तर कटान कर रही कृषि योग्य भूमि

दुबौलिया। सरयू का जलस्तर तेजी से घट रहा है घटते जलस्तर से सरयू की धारा तेज कटान कर रही है केंद्रीय जल आयोग अयोध्या कार्यालय के अनुसार सोमवार को सरयू का जलस्तर खतरे के निशान 92.73 मीटर से 12 सेंटीमीटर नीचे 92.61 मीटर दर्ज की गई थी वही जलस्तर घटने से कटान तेज हो गई है दुबौलिया विकास क्षेत्र के सुविका बाबू, कटरिया, बिसुन्दासपुर, खजांचीपुर,खलवा,भिउरा,गौरा, मठिहा, दिलासपुरा व टकटकवा के नजदीक तेज कटान हो रही है वही खजांचीपुर और खलवा के बीच बने स्पर पर नदी के तेज दबाव के चलते एक स्पर का अग्रभाग क्षतिग्रस्त हो गई जिस पर बाढ़ खंड द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है तटबंध पर भी तेज दबाव होने से ग्रामीण चिंतित हो गए हैं खजांचीपुर गांव के निकट नदी कटान करती हुई तटबंध की तरफ बढ़ रही है दिलासपुरा के भरपुरवा के लोग अपने घरों को तोड़कर तटबंध पर घर गृहस्ती की सामान वा ईट आदि को रख रहे हैं हालाकी रविवार को एडीएम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उनको विस्थापित करने के निर्देश दिया था जिस पर राजस्व कर्मी जमीन को चिन्हित करने के लिए प्रधान प्रतिनिध के साथ बैठक भी की राजस्व कर्मी रिशांक शुक्ला ने बताया जमीन को चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है चिन्हित कर उनको विस्थापित कर दिया जाएगा।
जहां नदी एक तरफ दो दिनों से लगातार तेजी से कटान कर रही वहीं बाढखंड की लापरवाही के कारण बोल्डर की जगह मिट्टी से भरी बोरियों का इस्तेमाल किया जा रहा है वही बोरियों में भी आधी बोरी मिट्टी डालकर सिलाई कर दी जा रही नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया बिभाग बोरियों में ही हीला हवाली का तटबंध को बचाने की कोशिश कर रहा है।हजारों आधी बोरी मिट्टी भर कर बाध बचाया जा रहा है।जबकि पूरी बोरी का दाम वसूला जा रहा है।