Wednesday, June 26, 2024
Others

शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए विधायक ने किया पंचायत भवन का भूमि पूजन

कुदरहा। सोमवार सुबह महादेवा के विधायक रवि सोनकर ने कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम सभा छिबरा में पंचायत भवन का भूमि पूजन किया और लोगो के समस्यायों को सुना और निराकरण करने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मंशा हैं कि सरकार की सभी योजनाओं को गाँव गाँव तक पहुचाने के लिए सभी ग्राम सभाओं में पंचायत भवन का निर्माण होना हैं । पंचायत भवन के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को ब्लॉक या जिले का चक्कर नही लगाना पड़ेगा गाँव से संबंधित सभी समस्याओं का हल इन्ही पंचायत भवन से किया जायेगा । इस भूमि पूजन के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोहंती दुबे ,ग्राम प्रधान महेंद्र चौधरी उर्फ गणेश ,पंकज शुक्ल , श्रुति अग्रहरि ,मनोज पासवान ,अंसार अहमद तथा तमाम ग्राम सभा वासी मौजूद रहें