Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम से मिले भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित, राजस्व मामलों के निस्तारण में तेजी लाने की मांग

बस्ती । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मिलकर महसो में कार्यरत कानूनगो अनिल मिश्र और उनकी राजस्व टीम द्वारा की जा रही मनमानी, धनादोहन, आर्थिक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, दोषियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही आम जनता के कार्य त्वरित ढंग से कराने का आग्रह किया। उन्होने जिलाधिकारी को कानूनगो द्वारा किये गये अभद्र व्यवहारी, नियमानुसार कार्रवाई न करने का वीडियो भी दिखाया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मामले में त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से अमित गुप्ता ने बताया कि अनीता देवी बनाम उ.प्र. सरकार में धारा 80 के तहत आबादी दर्ज कराने के लिये नियमानुसार आवेदन किया गया था, कानूनगो अनिल मिश्र ने माल बाबू से आवेदन प्राप्त करने के बावजूद लगातार एक माह तक दौड़ाते रहे और कहा कि सिस्टम से आइये तब काम होगा। अमित गुप्ता ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार के व्यवहार से जन मानस में सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मुख्यमंत्री स्वयं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिये गंभीर है और अनेक निर्देश दे चुके हैं इसके बावजूद कुछ अधिकारी, कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। विशेषकर राजस्व मामलों में लोगों को अनावश्यक दौडाया जा रहा है। उन्होने मांग किया कि दोषियों पर कार्रवाई कर प्रकरण शीघ्र निस्तारित कराया जाय।