Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

जिला सहकारी बैंक द्वारा ना काबिले वसूल एवं ऋणान्तर की धनराशि रुपया 40.75 करोड़ माफ किया गया

बस्ती 21 अगस्त 2022। जिला सहकारी बैंक, बस्ती द्वारा ना काबिले वसूल एवं ऋणान्तर की धनराशि रुपया 40.75 करोड़ माफ कर दिया गया है। उक्त जानकारी उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता अशोक कुमार ने दिया है। उन्होंने जिला सहकारी बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बस्ती एवं संत कबीर नगर द्वारा यह धनराशि माफ करने की संस्तुति की गई है। इसमें बस्ती का रुपया 2481 04396 तथा संत कबीर नगर का 15948 4062 कुल रुपया 4075 88458 है।
पत्र में उन्होंने कहा है कि जिला सहकारी बैंक बस्ती के प्रबंध समिति के द्वारा 29 जुलाई 2022 को पारित प्रस्ताव एवं संकल्प को ध्यान में रखते हुए तथा दोनों जिलों के सहायक निबंधक सहकारिता की संस्तुतियों के मद्देनजर ना काबिले वसूल एवं ऋणान्तर धनराशि को राइट ऑफ किया गया है। उन्होंने समय-समय पर आयुक्त एवं निबंधक, सहकारिता, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, नाबार्ड तथा भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि यह एक प्रूडेंशियल राइट ऑफ है, इससे बैंक का वसूली का अधिकार सुरक्षित रहेगा।