Friday, July 5, 2024
साहित्य जगत

लाला कालिका प्रसाद श्रीवास्तव इंटर कॉलेज तिलसहरी में शानदार ढंग से अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस संपन्न

तिलसहरी(कानपुर):दिनांक 15 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव लाला कालिका प्रसाद श्रीवास्तव इंटर कॉलेज एवं सुभाष चंद्र बोस विद्यालय में संयुक्त रूप से बहुत ही शानदार ढंग से मनाया गया।
आज के इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों की सुंदर झांकियां एवं बड़े बच्चों के सुंदर गीत एवं प्रेरणा दायक राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नाटकों द्वारा समाज को कई संदेश दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वी डी ओ श्री शिवराम कुशवाहा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार सत्यार्थ विक्रम श्रीवास्तव ने समाज में शिक्षा की दशा और दिशा पर अपने विचार व्यक्त किए तथा कोविड-19 के दौरान तथा कोविड-19 पश्चात विद्यालय द्वारा किए गए शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के सह विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा के मंडल संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ महाराजपुर श्री चंदन सिंह, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेक सिंह, श्री शिव बालक कुशवाहा भाजपा मंडल महामंत्री सरसौल क्षेत्र, श्री विक्रम साहू क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं भाजपा सहसंयोजक सरसौल मण्डल, श्री अरविंद कुमार ग्राम प्रधान तिलसहरी खुर्द, श्री राम भरोसे ग्राम प्रधान तिलसहरी बुजुर्ग, श्री दिनेश पांडे पूर्व ग्राम प्रधान, श्री बृजभान यादव पूर्व ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री तारा सिंह पूर्व ग्राम प्रधान, श्री पुष्पेंद्र कुमार पूर्व ग्राम प्रधान, श्री प्यारे लाल पाल पूर्व उपग्राम प्रधान, श्री नवीन द्विवेदी, श्री विनय त्रिपाठी,श्री इरफान अहमद, श्री पवन कुमार, श्री अतुल त्रिपाठी, श्री शिवम कुमार, श्री जयत कुमार, श्री अभिलाष श्रीवास्तव, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे तथा विद्यालय के कार्यक्रमों की सराहना की।
विद्यालय के संरक्षक श्री अश्वनी कुमार एवं श्रीमती वेदवती श्रीवास्तव ने प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। विद्यालय के अध्यापक श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, श्री अवधेश कुमार, श्री मलखान सिंह, श्री नरेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार,जीतेंद्र कुमार,दिव्यांश, हरिओम शर्मा, सचिन श्रीवास्तव, श्रीमती पिंकी , अंजली, नीशू,श्वेता, दीपिका,तन्वी सिंह, दीपशिखा, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, शिवपाल , सत्यनारायण ने बच्चों की कार्यक्रम की तैयारी, प्रशिक्षण में तथा कार्यक्रम के संचालन में पूर्ण सहयोग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय में किए गए क्रियाकलापों एवं शिक्षण व्यवस्था पर चर्चा की। विद्यालय के प्रबंधक श्री नीरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उपलब्धियां एवं भविष्य की कार्य योजना सबके सम्मुख प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, ग्रामवासियों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि भविष्य में भी आप सभी का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शिवराम कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की कार्यशैली पर सकारात्मक टिप्पणी की, कुछ सुझाव प्रदान करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।