Tuesday, March 18, 2025
जॉब-करियर

टाटा मोटर्स पांच सौ पदों पर आईटीआई उत्तीर्ण को देगी रोजगार

22 अगस्त को नोडल आईटीआई परिसर में आयोजित किया जा रहा है रोजगार मेला

बस्ती। कटरा स्थित नोडल राजकीय आईटीआई परिसर में 22 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें टाटा मोटर्स आईटीआई प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए हिस्सा ले रही है। कंपनी पांच सौ रिक्त पदों के सापेक्ष युवाओं की नियुक्ति करेगी।
आईटीआई प्लेसमेंट प्रभारी अश्विनी द्विवेदी ने बताया कि रोजगार मेले में गुजरात से टाटा मोटर्स हिस्सा लेने आ रही है। इसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व मैकेनिक ट्रेड के प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की जानी है। कंपनी 18 से 23 आयु वर्ग के प्रशिक्षुओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराएगी। साक्षात्कार के आधार पर चयनित युवाओं को मासिक 12,850 रुपये का मानदेय व अन्य भत्तों का भुगतान कंपनी करेगी। बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण और प्रशिक्षुओं को रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।