Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

व्यापारियों के लिए आने वाले समय में आर- पार की लड़ाई लड़ने का कार्य अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल करेगी-कुलदीप जायसवाल

बस्ती। आज बस्ती में अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल के नेतृत्व में पांडे बाजार में एक बैठक कर अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल बस्ती का दिनेश चंद्र जायसवाल को मनोनयन पत्र देकर जिला बस्ती का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में व्यापारियों ने दिनेश चंद्र जायसवाल को व्यापार मंडल का जिला अध्यक्ष बनने पर बधाइयां दी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने कहा कि हम पूरे जनपद में सघन जनसंपर्क कर व्यापारियों की समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं। व्यापारियों के लिए आने वाले समय में आर- पार की लड़ाई लड़ने का कार्य अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल करेगी । प्रदेश नेतृत्व द्वारा 17 अक्टूबर से व्यापारियों को जोड़ने के लिए (व्यापारिक जनसंपर्क अभियान ) पूरे प्रदेश में जोर-शोर से चलाया जा रहा है। भारी संख्या में व्यापारियों का इस अभियान से जुड़ रहे है आने वाले दिन में अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करता पूरे प्रदेश में नजर आएगा ।
इस अवसर पर अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र जयसवाल जी ने कहा कि हम जनपद में व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।
इस अवसर पर बैठक में निम्न व्यापारी भाई उपस्थित रहे राजकुमार जायसवाल, बजरंग लाल जायसवाल, संजय जयसवाल, विपिन आहूजा ,सतीश चंद जायसवाल, कुलदीप बरनवाल, बजरंगी गुप्ता ,महेश चंद जायसवाल ,रामनारायण जयसवाल, श्याम नारायण जयसवाल ,गणेश चंद्र भट्ट ,श्याम कसौधान ,रतन जायसवाल, शिव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।