Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकली जा रही प्रभातफेरी में पांच छात्राओ की तबीयत बिगड़ी

रुधौली/बस्ती। आभा कनौजिया पिता अमरेश कनौजिया मुडा़डीहा उर्फ भोपाल पुर आरती पिता स्वा राकेश कुमार ग्राम मुडा़डीहा उर्फ भोपालपुर अजू पिता मूरली इन्दू पिता राहुल काश्यप ग्राम तिघरा शिवानी पिता राजेन्द्र चौधरी कनकपुरवा इन पाच लोगो कि तबियत ज्यादा खराब

रामसुमेर चौधरी इन्टर कालेज कड़हा स्कूल के तरफ से तिरगा यात्रा निकाला गया जिसके कारण काई छात्राओ का तबियत खराब हो गयी जिसपर स्कूल के स्पाट द्वारा रुधौली सी0 एच0 सी 0रुधौली लाया गया आभा कनौजिया पिता अमरेश कनौजिया ग्राम मुडा़डीहा उर्फ भोपालपुर आरती पिता स्वा राकेश कुमार ग्राम मुडा़डीहा उर्फ भोपालपुर अंजू गौतम पिता मुरली ग्राम मुडा़डीहा उर्फ भोपालपुर इन्दू पिता राहुल काश्यप ग्राम तिघरा शिवानी पिता राजेन्द्र चौधरी इन सभी लड़कीयो का इलाज चल रहा है सूचना मिलते हि बच्चो का हाल चाल जानने के लिए प्रवीन चौधरी प्रदेश उपाध्याक्ष आँल इडिया दलित एक्शन कमेटी अपने सहयोगी मनोज कुमार सूरज कुमार जुगानू के साथ रुधौली सी0 एच0 सी0 पहुचे।