Sunday, June 23, 2024
साहित्य जगत

सनातन धर्म परिषद साहित्य प्रकोष्ठ का महासचिव मनोनीत होने पर वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव के सम्मान में शुभकामना कवि गोष्ठी संपन्न

कवि/साहित्यकार आ.सुधीर श्रीवास्तव जी (संरक्षक-साहित्य साधना काशी मंच) को “सनातन धर्म परिषद साहित्य प्रकोष्ठ” का “राष्ट्रीय महासचिव” मनोनीत होने के उपलक्ष्य में “साहित्य साधना काशी मंच” द्वारा बुद्धवार 03/08/2022 को सायं 5.00 बजे उनको शुभकामनाएं देने हेतु विशेष आनलाइन काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
कवि गोष्ठी के मुख्य अतिथि पंडित कन्हैया प्रसाद नौटियाल जी (संस्थापक सनातन धर्म परिषद)रहे, जबकि अध्यक्षता का दायित्व वरिष्ठ कवि आ. प्रदीप मिश्र’अजनबी’जी दिल्ली ने निभाया ।
विशिष्ट अतिथियों डा.अर्चना श्रेया जी, निर्दोष लक्ष्य जैन, वृंदावन वन राय सरल जी, विद्या शंकर अवस्थी पथिक, खालिद हुसैनसिद्दीकी, हंसराज सिंह हंस जी, ममता श्रवण अग्रवाल जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच की संस्थापिका/कवयित्री संगीता श्रीवास्तव जी के मधुर, मोहक माँ शारदे की आराधना के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि पंडित नौटियाल जी ने सुधीर श्रीवास्तव जी के साथ नव मनोनीत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्दोष जैन लक्ष्य को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए सनातन धर्म परिषद के उद्देश्यों को सहजता के साथ अवगत कराया। प्रकोष्ठ की रा. अध्यक्षा डा. अर्चना श्रेया जी ने स्वागत भाषण दिया। उपाध्यक्ष निर्दोष लक्ष्य जैन ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन आ.प्रेमलता रसबिन्दू जी ने किया। उन्होंने सुधीर श्रीवास्तव जी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
सुधीर श्रीवास्तव जी अपनी ग्राहयता बढ़ने के पीछे के कारणों पर अपने विचार व्यक्त किए और आपसी सामंजस्य और सहयोग की भावना की घुट्टी देने का प्रयास कियाऔर सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।
आज के सफल आयोजन में शामिल रहे कवियों, कवयित्रियों में रामसमुझ सावरा, राम सुधार सिंह, कृष्णा जोशी, जग नारायण मिश्र प्रतापगढ़ी, सुनिल कुमार श्रीवास्तव, किरण भारद्धाज, राजेशदत्त अपरिचित, ज्ञानेंद्र आनन्द ज्ञानेश, केशव शर्मा अतरौआ, जगदीश कौर प्रयागराज, डॉ आर के मतङ्ग,श्री अयोध्या धाम, मनीषा श्रीवास्तव प्रयागराज, बृजेश आनंद राय जौनपुर, ओम प्रकाश खरे जौनपुर, दिलशाद अली मेहँदी (बेताब), कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया ( सुभाषिनी), मीनू राजेश शर्मा रायपुर, वृंदावन राय सरल, सागर, प्रभात राजपूत गोण्डा, पुरन्जय गुप्ता (चमन देहाती), ममता मनीष सिन्हा रामगढ, विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर, ममता श्रवण अग्रवाल सतना, डा. अर्चना श्रेया बेंगलरु, खालिद हुसैन सिद्दीकी लखनऊ, निर्दोष लक्ष्य जैन, ईश्वर चंद जायसवाल मेंहदावली, उमेश नाग, डा. रमन गोस्वामी, श्वेता दूहन मुरादाबाद ,ममता प्रीति श्रीवास्तव, बृजबाला श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्र अजनबी , हंसराज सिंह हंस जी, जयवीर सिंह पुणे, शीतल देवयानी इंदौर, नागेंद्र बाला बारेठ दिल्ली, रवि कुमार गुप्ता अयोध्या, सिंह हिंद, सुनयना श्रीवास्तव दिल्ली, भूपेश प्रताप सिंह, रामकरण साहू सजल, पीयूष राजा नवादा, ज्योति सिन्हा मुजफ्फरपुर, पीयूष राजा, जग नारायण मिश्रा, केशव शर्मा सहित अन्य ने काव्य पाठ किया। सभी अतिथियों कवियों कवयित्रियों से ने सुधीर श्रीवास्तव को बधाइयां शुभकामनाएं भी दी।
अंत में मंच के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, कवियों कवयित्रियों का आभार जताया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
मंच की संस्थापिका संगीता श्रीवास्तव(वाराणसी), संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव (गोण्डा), अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, संयोजिका सरिता सिंह, संचालिका प्रेमलता रसबिंदू जी (सभी गोरखपुर) हैं।